वैश्विक महामारी के समय लोगों का पेट भरना: निकाराग्वा का खाद्यान्न सार्वभौमिकता का तरीका
रीटा जील क्लार्क-गोलब, एरीका टाकेओ और एवरी राइमोन्दो संयुक्त राष्ट्र संघ की कई संस्थाओं ने संभावना जतायी है कि जीतने लोग कोविड-19 के असर की वजह से मरेंगे, उससे ज्यादा भूख से मर जाएंगे. लेटिन अमेरिका में दीर्घकालीन खाद्य असुरक्षा से जूझ रहें 34 लाख लोगों में एक करोड़ लोगों का इज़ाफा होने वाला हैं….